Thursday, May 9, 2024
Homeऑटो-गैजेट्सWhatsApp का आने वाला है नया फीचर, जानें क्यों है खास

WhatsApp का आने वाला है नया फीचर, जानें क्यों है खास

 

नई दिल्ली : WhatsApp अपने यूजर्स के लिए आए दिन नए फीचर और अपडेट लाता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप ने अपने चैट लॉक के लिए एक सीक्रेट कोड फीचर पर काम करना शुरू किया है। फिलहाल एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि मेटा का मैसेजिंग ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर ग्रुप चैट इवेंट बनाने के लिए एक नया फीचर विकसित कर रहा है।आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

वॉट्सऐप ग्रुप चैट इवेंट

  • वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि वॉट्सऐप ग्रुप चैट इवेंट आयोजित करने के लिए एक नए फक्शनालिटी विकसित कर रहा है।
  • इस फीचर की मदद से यूजर्स को वॉट्सऐप के मिस्ड या देर से कॉल के जोखिम को कम करके, ग्रुप चैट में हो रही चर्चा का प्लान बनाने और कॉर्डिनेट करने में मदद करने के लिए है।
  • बता दें कि ये सुविधा फिलहाल एंड्रॉइड बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और इसे ऐप के वर्जन 2.23.21.12 की मदद से एक्सेस किया जा सकता है।

ऐसे काम करता है फीचर

  • रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करता है। इसके लिए यूजर्स को चैट शेयर मेनू में एक नई फक्शनलिटी दिखाई देगी, जिसमें एक इवेंट शॉर्टकट शामिल किया जाएगा।
  • इस सुविधा के साथ यूजर्स एक खास नाम के साथ ईवेंट बनाने का विकल्प मिलता है। इसके अलावा यूजर्स ये भी चुन सकते हैं कि वे चल रही बातचीत में कब सामने आना चाहते हैं।
  • बता दें कि यह फीचर खास कर ग्रुप चैट की अलग-अलग एक्टिविटी को प्लान करने और कॉर्डिनेट करने या अपने खुद के फॉलोवर्स के साथ मैनेज रहने में मददगार हो सकता है।
  • इतना ही नही वॉट्सऐप के अन्य फीचर की तरह ये संदेश ईवेंट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होंगे।
  • एक बार ईवेंट बनाने के बाद, इसे ऑटोमेटिकली कॉन्वर्शेसव में जोड़ा जाएगाऔर नए ग्रुप आमंत्रण ईवेंट को देखने और स्वीकार करने के लिए सभी को वॉट्सऐप को लटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।
  • इस फीचर में ग्रुप चैट में इवेंट के नाम, तारीख, समय और लोकेशन से सभी डिटेल के साथ एक इवेंट बनाना भी संभव होगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments