Thursday, May 9, 2024
Homeऑटो-गैजेट्सइस दिन से आपके फोन पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा, ऐसे...

इस दिन से आपके फोन पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा, ऐसे करें चेक

 

नई दिल्ली : WhatsApp तो आप भी चलाते ही होंगे. ये खबर आपके लिए जरूरी  है. WhatsApp ना सिर्फ आप लोगों के लिए नए-नए फीचर्स लता है. साथ ही बल्कि समय-समय पर कुछ स्मार्टफोन्स पर सपोर्ट भी खत्म करता जाता है. अब एक बार फिर से कुछ स्मार्टफोन्स के लिए जल्द WhatsApp Support बंद होने वाला है. कंपनी के ऑफिशियल साइट पर FAQ सेक्शन में WhatsApp सपोर्ट के बारे में जानकारी दी गई है. आइए जानते हैं कि आखिर कब से सपोर्ट बंद होने वाला है और सपोर्ट बंद होने के बाद कौन-कौन से स्मार्टफोन्स पर WhatsApp चलना बंद हो जाएगा. WhatsApp ने इस बात की जानकारी दी है कि अभी यह ऐप एंड्रॉयड वर्जन 4.1 और इससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करता है. वहीं, एपल आईफोन की अगर बात करें तो iOS 12 और इससे ऊपर के सभी वर्जन पर वॉट्सऐप काम करता है.

24 अक्टूबर से होगा बंद 

WhatsApp की आधिकारिक साइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर 2023 के बाद से केवल एंड्रॉयड वर्जन 5.0 और इससे ऊपर के ओएस पर काम करने वाले डिवाइस पर ही वॉट्सऐप काम करेगा. एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि इस पेज पर केवल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी दी गई है, कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि आईफोन मॉडल्स पर सपोर्ट खत्म होने वाला है.

ऐसे करें  चेक 

आप अपने फोन का Os वर्जन चेक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पहले फोन की सेटिंग्स में जाना होगा, इसके बाद About Phone में जाएं. यहां आप लोगों को सॉफ्टवेयर ऑप्शन पर टैप करना होगा. यहां आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपका फोन आखिर किस वर्जन पर काम कर रहा है. अगर आपके फोन पर भी WhatsApp सपोर्ट बंद होने वाला है तो इसका मतलब आपको अब नया फोन लेना होगा जो वॉट्सऐप द्वारा बताए ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हो.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments