Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डश्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची माता राजराजेश्वरी व श्री बाणासुर जी...

श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची माता राजराजेश्वरी व श्री बाणासुर जी महाराज

गोपेश्वर (चमोली)। केदारनाथ क्षेत्र लमगोंडी (गुप्तकाशी) से माता राज राजेश्वरी एवं शिव भक्त बाणासुर महाराज की डोली श्री केदारनाथ धाम सहित पंचकेदार श्री ओंकारेश्वर उखीमठ के दर्शनों के पश्चात रविवार को  श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंची। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर भक्तों ने देव डोलियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति  मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने  बताया देवडोली दिवारा यात्रा में आये अतिथियों का बीकेटीसी उपाध्यक्ष  किशोर पंवार ने अंगवस्त्र तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट कर स्वागत किया। देवडोली यात्र के साथ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य तथा लमगोंडी गांव के निवासी वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित श्रीनिवास पोस्ती भी लगातार भ्रमण पर है। रविवार को श्री बदरीनाथ धाम भी पहुंचे है उन्होंने बताया कि 25 वर्ष बाद इस दिवारा यात्रा का आयोजन हो रहा है। तथा दो सप्ताह से देवडोलियां भ्रमण पर है। इस अवसर पर मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, अधिकारी राजेंद्र चैहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, देवरा यात्रा संरक्षक सुरेंद्र शर्मा, अध्यक्ष पुष्पेंद्र प्रकाश शुक्ला, व्यवस्थापक सुधीर पोस्ती, सचिव सुरेश बगवाड़ी, विकास  जुगराण, नरेन्द्र शर्मा, सुबोध बगवाड़ी, दुर्गेश बाजपेयी, दर्शन सजवाण, विवेक थपलियाल, अनसुया नौटियाल अजीत भंडारी, सत्येंद्र झिंक्वाण, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments