कोटद्वार कोतवाली पुलिस अपने कारनामों को लेकर एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार पुलिस एक पीड़ित की FIR न लिखने के कारण चर्चाओं में आ गई है। दरअसल बीते 13 जनवरी को कोटद्वार बेस हॉस्पिटल में अपने भाई को दिखाने लाई युवती पारुल ने महिला डॉ कोमल कन्नौजिया पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया था। हालाकि पारुल के घायल होने पर उसी बेस हॉस्पिटल में पारुल का मेडिकल भी हुआ। जिसके बाद पारुल को रैफर भी कर दिया गया अब पारुल का इलाज बिजनौर से चल रहा है। पारुल के पिता एक व्यापारी है जिन्हे 13 तारीख को घटना होने के बाद से दुकान बंद करके ठंड के मौसम में अपनी बेटी को लेकर दर दर भटकना पड़ रहा है। वही एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने सारे प्रमाण मिलने के बाद भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा नहीं लिखा है। पुलिस के अनुसार फिलहाल मामले की जांच चल रही है जिसके बाद नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। और यही जवाब इस मामले में पुलिस द्वारा हर बार दे दिया जाता है।