कोटद्वार में तैनात हुए दो सीओ। एक संभालेंगे अपराध व कानून व्यवस्था दूसरे के पास यातायात, CIU, DCRB व CCTNS की जिम्मेदारी

0
100

अवनीश अग्निहोत्री– कोटद्वार में अब एक अतिरिक्त सीओ की तैनाती की जा रही है। पहले से तैनात सीओ गणेश लाल कोहली अपराध व कानून व्यवस्था संभालेंगे वही नए सीओ विभव सैनी यातायात, साईबर अपराध, CIU, DCRB व CCTNS की जिम्मेदारी संभालेंगे।

Previous article
Next articleकोटद्वार नगर निगम ने व्यवसायिक व अन्य टैक्स का फैसला किया निरस्त, बैठक में लिया निर्णय
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)