पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार में तैनात हुए दो सीओ। एक संभालेंगे अपराध व कानून व्यवस्था दूसरे के पास यातायात, CIU, DCRB व CCTNS की जिम्मेदारी By Editor - 30/12/2021 0 100 अवनीश अग्निहोत्री– कोटद्वार में अब एक अतिरिक्त सीओ की तैनाती की जा रही है। पहले से तैनात सीओ गणेश लाल कोहली अपराध व कानून व्यवस्था संभालेंगे वही नए सीओ विभव सैनी यातायात, साईबर अपराध, CIU, DCRB व CCTNS की जिम्मेदारी संभालेंगे।