देश कोटद्वार निवासी गढ़वाल राइफल के जवान जितेंद्र हुए शहीद, आज पार्थिव शरीर को लाया गया घर By Editor - 01/02/2023 0 4801 कोटद्वार। 17वी गढ़वाल राइफल मैं तैनात कोटद्वार शिवपुर निवासी जितेंद्र कुमार शहीद हो गए। आज उनका पार्थिव शरीर कोटद्वार लाया गया। जितेंद्र कुमार मूल रूप से जनपद पौड़ी के द्वारीखाल ब्लॉक के नेहरुल गांव के रहने वाले हैं।