कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग के द्वारा तीन दिन पूर्व बनी सड़क से डामर उखड़ने लग गई है। नगर वासियो ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इन दिनों कण्वाश्रम-हल्दुखाता मोटर मार्ग कलालघाटी -वृद्ध आश्रम मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है। इस पर डामर डालने के तीन दिन बाद ही डामर उखड़ने लग गई है। लोकनिर्माण विभाग के ठेकेदार के द्वारा सड़क पर घटिया निर्माण सामग्री डालकर कमजोर सड़क का निर्माण किया गया है। अभी तीन दिन पूर्व ही बनी सड़क में डामर की मात्रा कम डाली गई है जिस कारण सड़क से रोड़ियां उखड़ रही है।स्थानीय निवासी संगीत रावत, विवेक शाह, रूपेंद्र नेगी, अनन्त पोखरियाल, महेंद्र, सुरेंद्र सिंह रावत, शैलेश शैलेन्द्र डबराल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदार के द्वारा घटिया निर्माण सामग्री से रात के अंधेरे में सड़क पर डामरीकरण का कार्य किया जा रहा… जिस कारण एक छोर से सड़क बनाई जा रही दूसरी छोर से सड़क से डामर उखड़ रहा है।