दुगड्डा के निकट अचानक बाइक से टकराया बंदर, बाइक सवार को आई हल्की चोट। हॉस्पिटल ले जाने पर नहीं मिला कोई चिकित्सक

0
1933

कोटद्वार निवासी सामाजिक कार्यकर्ता विकास आर्य द्वारा अपने साथ हुए एक हादसे की आपबीती सुनाते हुए बताया की-
परसो 30 नवम्बर दुपहर लगभग 2 बजे मैं अपने दुपहिया वाहन से सतपुली से कोटद्वार आ रहा था , जैसे ही मैं दुगड्डा में दाखिल हुवा, तो सरकारी हॉस्पिटल दुगड्डा के बाहर मेरी बाइक के आगे एक बड़ा सा बंदर तेजी से आकर टकराया, बंदर के टकराने से मेरी बाइक सड़क पर पलट गई और मैं दूसरी तरफ गिर गया , मैंने हेलमेट पहना था इसलिए सिर पर कोई चोट नही आई , गिरने से घुटने पर थोड़ी चोट आई , मैं दुवा करता हूँ वो बंदर भी ठीक हो ।
अचानक हुई दुर्घटना से घबराहट होना स्वाभाविक था इसलिए मुझे थोड़ा चक्कर आने लगा तो आसपास के लोगों ने मानवता का परिचय देते हुये मुझे उठाया मेरी बाइक को किनारे लगाया और मुझे हॉस्पिटल के अंदर ले गये ,मैंने हॉस्पिटल में थोड़ा आराम किया जब मुझे थोड़ा आराम हुवा तो मैं कोटद्वार अपने घर के लिये निकल गया.
इस दुर्घटना में सबसे अच्छी बात ये हुई कि जब दुर्घटना हुई तो उस समय सड़क पर कोई वाहन नही आया ,नही तो दुर्घटना बड़ी भी हो सकती थी , मैं धन्यवाद करता हूँ उन अज्ञात स्थानीय लोगों का जिन्होंने मुझे संभाला और मुझे हॉस्पिटल ले गये ।
अब ये अलग बात है कि उस समय दुगड्डा सरकारी हॉस्पिटल की एक महिला कर्मचारी के रिटायर्डमेन्ट की दावत चल रही थी इसलिये किसी डॉक्टर आदि के दर्शन तो नही हुये लेकिन संभवतः एक-दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जरूर मेरे पास आये,कुछ समय आराम के बाद मैं निकल गया।

Previous articleभारतीय रेल विभाग में आई बंपर भर्तियां, 10वीं के साथ ITI वाले करें आवेदन
Next articleकोटद्वार में दुष्कर्म और दहेज उत्पीड़न के मामले में मुकदमा दर्ज। एक साल पहले हुई थी सगाई