कोटद्वार आते हुए महिला ने बस में दिया बच्ची का जन्म। नैनीडांडा में डॉक्टर ने बिना जांच के गर्भवती को भेज दिया था वापस

0
2331

पौड़ी जनपद के नैनीडांडा से बड़ी खबर है। जहा डॉक्टर ने गर्भवती महिला को पहले अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लाने और उसके बाद ही चेकअप की बात कही। यह सुन महिला पति के साथ बस में सवार होकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नैनीडांडा से कोटद्वार जा रही थी कि रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा हो गई।कोटद्वार में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला का बस में ही प्रसव कराना पड़ा। नैनीडांडा ब्लॉक से एक गर्भवती महिला पति के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा पहुंची लेकिन डॉक्टर ने उसकी जांच नहीं की। डॉक्टर ने पहले अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लाने और उसके बाद ही चेकअप की बात कही। यह सुन महिला पति के साथ बस में सवार होकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नैनीडांडा से कोटद्वार जा रही थी कि रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा हो गई। 108 एंबुलेंस के कर्मियों को बस में ही महिला का प्रसव करना पड़ा। प्रसव के लिए पूरी बस खाली कराई गई। मामला सीएमओ तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए।

Previous articleकोटद्वार में युवती की अश्लील वीडियो बनाकर धमकाने और दुष्कर्म करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Next articleकोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर लोगों के पीछे भागा हाथी। भगदड़ में एक व्यक्ति खाई में गिरा