पौड़ी जनपद के नैनीडांडा से बड़ी खबर है। जहा डॉक्टर ने गर्भवती महिला को पहले अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लाने और उसके बाद ही चेकअप की बात कही। यह सुन महिला पति के साथ बस में सवार होकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नैनीडांडा से कोटद्वार जा रही थी कि रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा हो गई।कोटद्वार में डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक महिला का बस में ही प्रसव कराना पड़ा। नैनीडांडा ब्लॉक से एक गर्भवती महिला पति के साथ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नैनीडांडा पहुंची लेकिन डॉक्टर ने उसकी जांच नहीं की। डॉक्टर ने पहले अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लाने और उसके बाद ही चेकअप की बात कही। यह सुन महिला पति के साथ बस में सवार होकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए नैनीडांडा से कोटद्वार जा रही थी कि रास्ते में ही उसे प्रसव पीड़ा हो गई। 108 एंबुलेंस के कर्मियों को बस में ही महिला का प्रसव करना पड़ा। प्रसव के लिए पूरी बस खाली कराई गई। मामला सीएमओ तक पहुंचा तो उन्होंने जांच के निर्देश दिए।