कोटद्वार में एसडीएम और आबकारी विभाग ने किया सरकारी शराब की दुकानों का निरीक्षण

0
35

पौड़ी जनपद के कोटद्वार नगर में आज उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने दुकान में रखे पंजिकाओं का अवलोकन किया और स्टॉक चेक किया। उन्होंने मदिरा विक्रेताओं को निर्देशित किया कि निर्धारित मूल्य पर शराब बेचना सुनिश्चित करें। रेट लिस्ट साफ और पढ़ने योग्य लगाए।
व्यवस्थाओं का जायजा लेने पर नगर की सभी दुकानो में पूर्ण औपचारिकता सही पाई गई। इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं को निर्देशित किया कि निर्धारित समय पर ही दुकान खोलें तथा बंद करें। कहा कि किसी भी दशा में अवैध तरीके से शराब ना भेजें इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

Previous articleनैनीताल में बराति घराती आपस में भिड़े , बारातियों ने की घरातियों की करदी खातिरदारी
Next articleपौड़ी जनपद में स्कूल में शराब पीकर आने और छात्र छात्राओं से मारपीट करने वाला शिक्षक निलंबित