कोटद्वार में आचार सहिंता का पालन न करने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मामले की जांच शुरू

0
95

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए स्थानीय प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। जिसमें बिना अनुमति के पोस्टर लगाने के मामले में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोटद्वार कोतवाली कर एसएसआई जगमोहन रमोला ने बताया कि निर्वाचन आयोग की फ्लाइंग स्वाइड प्रभारी अंकित कुमार ने कोतवाली में तहरीर दी है। बताया कि मानपुर रोड में एक पैथोलॉजी लैब के बाहर भाजपा का पोस्टर लगा हुआ है। भवन स्वामी से जानकारी लेने पर उन्होंने किसी भी राजनीतिक दल को अपने भवन मेें पोस्टर लगाने की अनुमति नहीं देने की बात कही। इसी तरह अन्य शिकायत में लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में बिना भवन स्वामी की अनुमति के आप पार्टी का पोस्टर भवन की दीवार पर लगा मिला। दोनों शिकायत पत्रों के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleराजकीय नर्सिंग कालेज की 56 छात्राऐं कोरोना संक्रमित
Next articleकोटद्वार के स्टेशन रोड पर बुज़ुर्ग व्यापारी से दबंग ने की मारपीट। मुकदमा दर्ज
'संस्कृति और उत्तराखण्ड' समाचारपत्र आपका अपना समाचारपत्र है जिसके माध्यम से आप अपने विचार जनता के साथ साशन व प्रसाशन तक पहुचा सकते है। आपके विचार व सुझाव सादर आमंत्रित है। संपादक-अवनीश अग्निहोत्री संपर्क शूत्र-9897919123 समाचार पत्र की पंजीकरण संख्या-UTTHIN/2013/51045 (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय-भारत सरकार)