कोटद्वार स्पोर्ट्स स्टेडियम में विजलेंस का छापा, बड़ी कार्यवाही

0
289
Google search engine

पौड़ी जनपद के कोटद्वार में खेल विभाग के सरकारी सहायक कोच हॉकी 10000/ रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार ।
शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्पलाईन न0 1064 पर शिकायत की (खेल विभाग ) कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल की अण्डर 19 पुरूष हॉकी टीम को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे जनपद पिथौरागढ मे प्रतिभाग करवाने के लिये जिला क्रीड़ा अधिकारी पौड़ी गढवाल ने उसके भाई को मैनेजर नियुक्त किया था।
शिकायतकर्ता जो की हॉकी का प्राइवेट कोच है, जो दिंनाक 6/11/23 को जनपद पौड़ी की 14 सदस्यो हाँकी टीम को प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करवाने हेतु पिथौरागढ ले गया तथा टीम का आने जाने खाने का कुल व्यय 40,000 रू0 उसके द्वारा स्वयं किया गया जिसका भुगतान खेल विभाग द्वारा 27/11/23 को नियमानुसार कर दिया गया। जनपद पौड़ी के खेल विभाग में नियुक्त सरकारी हॉकी कोच महेश्वर सिंह नेगी द्वारा उन 40,000 रू0 में से 17,000 रू0 रिश्वत के रूप में यह कह कर माँग की जा रही थी की अगर वह रिश्वत नही देता है तो आगे टींम को ले जाना का मौका शिकायतकर्ता को नही दिया जायेगा। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, तथा भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता था ।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून द्वारा जाँच प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया, टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आज दिंनाक 24.01.2024 (खेल विभाग) कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल के हॉकी के सरकारी कोच महेश्वर सिंह नेगी निवासी रतनपुर कुम्भीचौड निकट एस0बी0आई0 बैंक थाना कोटद्वार को शिकायतकर्ता से 10,000/- रूपये (दस हजार रूपये) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों शशिधर स्टेडियम गाड़ीघाट कोटद्वार में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूँछताछ जारी है, उक्त प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here