कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने अपने प्रथम स्थापना दिवस पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

 
कोटद्वार । बच्चों में खेलों के प्रति रुचि उत्पन्न करने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाली सामाजिक संस्था कड़क पहाड़ी खेल प्रोत्साहन समिति ने समिति के प्रथम स्थापना दिवस पर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें समिति के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सहयोग करते हुए रक्तपुरुष दलजीत सिंह ने जानकारी दी कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कुल 25 रक्तदानियों ने रक्तदान हेतु पंजीकरण करवाया था जिसमें से 20 लोगों ने रक्तदान किया । कड़क पहाड़ी समिति के अध्यक्ष बबलू नेगी ने बताया कि समिति स्थापना दिवस पर प्रत्येक वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती रहेगी। रक्तदान शिविर में बेस चिकित्सालय की मैडिकल टीम में डाॅक्टर सुप्रिया घिल्डियाल, लैब टैक्निशियन स्वाति, अनिल कुमार और दानिश का सहयोग रहा ।