Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डबेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 के तहत कोटद्वार में...

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 के तहत कोटद्वार में आयोजित किया जायेगा रोजगार मेला, 500 से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार देकर किया जायेगा लाभान्वित

पौड़ी : कोटद्वार में शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने हेतु क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लैन्सडाउन द्वारा अगामी 24 सितम्बर को श्री गुरु राम राय इण्टर कॉलेज, देवीरोड, कोटद्वार में प्रातः 10:00 बजे से में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 500 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देकर लाभान्वित किया जायेगा।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी लैंसडाउन ममता चौहान नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड युवा महोत्सव-2023 के तहत कोटद्वार में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कम्पनियों द्वारा हेल्पर, ऑपरेटर, ट्रेनी असिस्टेंट मैनेजर, ड्राइवर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, फार्मासिस्ट, एएनएम, जीएनएम, सिक्योरिटी गार्ड आदि पदों के सापेक्ष किया जायेगा। जिसमें आयु सीमा 18-35 वर्ष रखी गई है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 24 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10ः00 से श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज, देवी रोड, कोटद्वार में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियो, बायोडाटा एवं 02 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते हैं। बताया कि अभ्यर्थियों का उत्तराखंड सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लैंसडाउन में संपर्क कर सकते हैं, कहा कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments