जिलाधिकारी ने कोटद्वार बेस अस्पताल का किया निरीक्षण। स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता और मरीजों की सुविधा पर जोर देने के निर्देश

जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने आज मंगलवार को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने दवाओं की उपलब्धता, उपकरणों और संसाधनों की सूची के रख रखाव और ई-औषधि पोर्टल के संचालन को सुनिश्चित करने के साथ ही मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल को विश्व स्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित करने के लिए सभी संबंधित अधिकारी गंभीरता से कार्य करें। उन्होंने डेंटल ट्रीटमेंट यूनिट में आर.सी.टी. सेवा शुरू कराने, मेटरनिटी वार्ड के साथ ही एम्बुलेंस की स्थिति की नियमित जांच करने और हॉस्पिटल परिसर में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर, अल्ट्रासाउंड रूम, एक्स-रे और एमआरआई सेक्शन, महिला एवं प्रसूति वार्ड, बाल वार्ड, शल्य चिकित्सा वार्ड, दवा वितरण केंद्र और पैथोलॉजी लैब का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने चिकित्सकों की बैठक भी ली, जिसमें आवश्यक संसाधनों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। साथ ही चिकित्सकों ने अपनी मांगें तथा सुझाव भी जिलाधिकारी के सामने रखे, जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए प्रमुख अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *