कोटद्वार में महिला से फ़ोन पर अश्लील बातें करने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज, आरोपी पर पहले भी दर्ज है मुकदमा

0
137

कोटद्वार नगर में पुलिस ने एक महिला के साथ फोन पर अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पांच अप्रैल को कारगी चौक देहरादून निवासी सुशीला उनियाल जोशी ने कोटद्वार कोतवाली में बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमे महिला ने बताया कि कोटद्वार बालासौड़ निवासी एक व्यक्ति ने उसके साथ अलग-अलग फोन नंबरों से बात करते हुए अश्लील शब्दों का प्रयोग किया है। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी दी है। महिला ने व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर पर ललित मोहन काला निवासी बालासौड़ के खिलाफ फोन पर अश्लील शब्दों का प्रयोग करने और धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि इस व्यक्ति पर पहले भी इस तरह का एक मुकदमा दर्ज हो चुका है।

Previous articleदुगड्डा ब्लॉक में पत्नी का अपने प्रेमी संग मिलकर पति पर जानलेवा हमला करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
Next articleपौड़ी जनपद की श्रीनगर पुलिस ने मुर्गा चोर को किया गिरफ्तार, छः मुर्गे किये थे चोरी