Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डचमोली : बंदरों ने स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला कर किया...

चमोली : बंदरों ने स्कूल जा रहे बच्चों पर हमला कर किया घायल

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर समेत अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों ने आतंक फैला कर रखा है। आने-जाने वालों पर हमला कर उन्हें घालय कर रहे है। गुरूवार को जब दशोली विकास खंड के सिरों गांव के बच्चे स्कूल को जा रहे थे तो अचानक उन पर बंदरों ने हमला कर दिया जिससे 10 से 12 बच्चे घायल हो गये है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया है। हालांकि बच्चों की स्थिति सामान्य है। परिजनों ने वन विभाग से बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता संदीप झिक्वाण ने बताया कि गुरूवार की सुबह जब सिंरो गांव के छात्र-छात्राऐं विद्यालय के लिए आ रही थी तो तभी अचानक उन पर बंदरों ने हमला कर दिया जिससे छात्र-छात्राऐं चीखने चिल्लाने लगी जिस पर अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बंदरो को भगाया। लेकिन इतनी देर में बंदर कई बच्चो पर हमला कर चुके थे। जिसमें एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गये है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है। उन्होंने वन विभाग से बंदरों को पकड़ने की अपील की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments