Friday, May 17, 2024
Homeउत्तराखण्डपोखरी ब्लॉक सभागार में ग्रामीण कौशल योजना के तहत क्षमता निर्माण कार्यशाला...

पोखरी ब्लॉक सभागार में ग्रामीण कौशल योजना के तहत क्षमता निर्माण कार्यशाला का हुआ आयोजन

पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में गुरुवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा इस प्रकार की ग्रामीण कौशल योजनाओं की कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए। इस प्रशिक्षण से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कार्यशाला में पारूल शर्मा, सुरेन्द्र कुमार ने कौशल विकास योजना के अंतर्गत संचालित होने वाले स्वरोजगार के प्रशिक्षण सिलाई कढ़ाई, होटल मैनेजमेंट, माइक्रो फाइनेंस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सभी प्रकार के प्रशिक्षण युवाओं को निशुल्क दिए जायेंगे ताकि युवा अपना स्वरोजगार चला सके।  प्रशिक्षण कार्यशाल में जिसमें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, आजीविका स्वयं सहकारिता समूहों के सदस्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं प्रतिभा किया। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी पन्नालाल, जिला परियोजना प्रबन्धक सुरेन्द्र कुमार, आरबीआई प्रबन्धक रणवीर, पारूल शर्मा, जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह, सहायक खंड विकास अधिकारी कमल आर्य, ब्लॉक प्रबन्धक मयंक पंत, ब्लॉक कोर्डिनेटर सरिता राणा, विवेक पंत आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments