कोटद्वार– पौड़ी जनपद के कोटद्वार में पुलिस ने ऋण दिलाने के नाम पर महिला से साढ़े दस लाख रुपये की ठगी करने के मामले में मुंबई के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार चरेखा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कोटद्वार की निदेशक डॉ. माधुरी डबराल ने उनके साथ ऋण उपलब्ध कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि मुंबई महाराष्ट्र निवासी तीन लोगों ने स्टार्टअप फंडिंग के लिए आठ प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर उसे 5.5 करोड़ रुपये ऋण दिलाने के नाम पर 10 लाख 50 हजार रुपये ले लिए, लेकिन उन्हें ऋण नहीं दिलाया। ऋण नहीं मिलने पर उसने अपने धन को वापस करने के लिए कहने के बाद भी उन्होंने उनकी रकम को वापस नहीं किया और उसे जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कानूूनी कार्रवाई करने की मांग की। कोतवाल ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में जितेंद्र कुमार, सिद्धार्थ जितेंद्र सिंह और अनिता जितेंद्र सिंह निवासी नवीं मुंबई महाराष्ट्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है।