पौड़ी-मेरठ हाइवे बंद, मालन नदी ने बिजनौर में लिया रौद्र रूप। आफत की बारिश का कई जगह कहर

पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार हो रही बारिश के चलते बिजनौर जिले में मालन नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। कई गांवों में बाढ़ के हालात पैदा करने के बाद गुरुवार सुबह मालन नदी का पानी एनएन 34 बैराज रोड पर बहने लगा है, जिससे एनएन पूरी तरह बंद हो गया है। एनएच पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है। गुरुवार सुबह अचानक नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के बाद बिजनौर बैराज रोड पर नवलपुर से कोहली फॉर्म तक करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर कई फीट तक पानी भर गया। बैराज रोड पर भारी जलभराव के चलते प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की आवाजाही को पूरी तरह बंद कर दिया है। जिसमें दोनों ओर से ट्रैफिक रोक दिया गया है। साथ ही मौके पर ट्रैफिक पुलिस तैनात कर दी गई। मेरठ-पौड़ी हाईवे पर पानी आने से रोड को वाहनों के लिए बिल्कुल बंद कर दिया गया है। वही नहटौर क्षेत्र में गागन नदी का तटबंध भी टूट गया है। इससे नहटौर इलाके में भी पानी भर गया है। धामपुर से नहटौर रोड को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *