Monday, May 20, 2024
Homeउत्तराखण्डभगवानपुर : कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल ने बामुश्किल...

भगवानपुर : कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल ने बामुश्किल बुझाई आग

रुड़की : देर रात्रि रायपुर इण्डस्ट्रीयल एरिये में दो कंपनियों के बने संयुक्त गोदाम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर भगवानपुर व रुड़की की फायर टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग ने विकराल रुप धारण किया हुआ था, जिसके सहारनपुर व अन्य क्षेत्रों से करीब 13 गाड़ियों को बुलवाया गया, जिनके संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

भगवानपुर तहसील क्षेत्र के रायपुर इण्डस्ट्रीयल एरिये में पी.जी. व प्रीतम इंटरनेशनल कंपनी का संयुक्त गोदाम बना हुआ हैं। जिसमें दोनों ही कंपनी का भारी मात्रा में माल रखा हुआ था। देर रात्रि करीब 2 बजे कंपनी के गोदाम में अचानक आग की लपटें उठने लगी। यह देख आस-पास के लोगों ने घटना की जानकारी भगवानपुर दमकल विभाग को दी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तो मौके का नजारा देखकर फायर टीम के होश फाख्ता हो गये। इसके बाद रुड़की, हरिद्वार, लक्सर, देहरादून, खानपुर आदि क्षेत्रों के अलावा सहारनपुर क्षेत्र से भी दो गाड़ियों समेत 13 गाड़ियों को बुलवाया गया। जिनके संयुक्त प्रयास से फायर कर्मियों द्वारा इस भीषण आग पर करीब 7-8 घंटे के बाद काबू पाया जा सका।

आग की सूचना पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चैहान, सीएफओ अभिनव त्यागी समेत तमाम पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और व्यवस्था बनाई। लाखों लीटर पानी और सैकड़ोंलीटर फोम के इस्तेमाल के बाद आग बुझाई जा सकी। इसके साथ ही जब आग अन्य कंपनियों की ओर बढ़ रही थी, तो फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों ओर से बौछार कर इस आग को आगे बढ़ने से भी रोका और अन्य कंपनियों को होने वाले नुकसान से बचाया। उक्त कर्मियों की बाद में कंपनी प्रबन्धन व अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई। बताया गया है कि गोदाम में बल्ब व ट्यूबलाईट का काम संचालित था। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई। इस मौके पर भगवानपुर यूनिट के द्वितीय अधिकारी केशव दत्त तिवारी व अन्य क्षेत्रों से आये दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments