कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम ने “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत कार्यवाही करते हुए चेकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 11 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की है। जिनके नाम निम्न प्रकार है
1. मनोज पुत्र मुन्ना सैनी, निवासी- रामनगर कलोनी, कौड़िया कोटद्वार
2. विरेन्द्र पुत्र अम्बादत्त, निवासी- हल्लोकली जरफ कोटद्वार
3. सुरेन्द्र चन्द्र पुत्र घनानन्द, निवासी- बह्मपुरी बालासौड़ रोड़ कोटद्वार
4. पिंटू पुत्र मनवर सिंह, निवासी- सतपुली पौड़ी गढव़ाल
5. विनोद पंवार पुत्र भगवान सिहं, निवासी- सिम्बलचौड़ कोटद्वार
6. रवि पुत्र प्रकाश लाल, निवासी- गोविन्द नगर कोटद्वार
7. आकाश पुत्र राजेश, निवास- आमपड़ाव कोटद्वार
8. सुन्दर सिहं पुत्र त्रिलोक सिहं, निवासी- गाड़ीघाट कोटद्वार
9. प्रवीण जखमोला पुत्र विघाभूषण जखमोली, निवासी- दिल्लीफार्म तेली पाड़ा, बिजनौर
10. राहुल रावत पुत्र धीरज सिहं रावत, निवासी- गैरसैण, जनपद-चमोली
11. शुभम रावत पुत्र वीर सिहं, निवासी- रतनपुर कुम्भीचौड़, कोटद्वार। पुलिस ने इन सभी पर चालानी कार्यवाही की है।