पौड़ी जनपद में नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी पर आए ड्राइवर की सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना पर उसे जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया, जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने चालक की मृत्यु का कारण हृदयगति रुकना बताया है। घटना पौड़ी के सर्किट हाउस के पास की है। ड्राइवर नंदलाल सर्किट हाउस के पास अपना वाहन खड़ा कर रहा था। स्थानीय लोगों ने उन्हें अचेत अवस्था में सड़क पर पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम ने ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया, जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद ड्राइवर के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।