कोटद्वार के पुलिसकर्मी लोकसभा चुनाव पर डाल सकते है असर। कई वर्षो से कोटद्वार में ही है तैनात, नेताओं के चहेते है कुछ पुलिसकर्मी

0
168
Google search engine

एक तरफ एसएसपी स्वेता चौबे आगामी लोकसभा चुनाव को पूरी पारदर्शिता और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कार्य कर रही है वही कोटद्वार में वर्षो से तैनात कुछ पुलिसकर्मी चुनाव पर असर डाल सकते है। दरअसल कोटद्वार के कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी है जो वर्षो से यही तैनात है और इस बीच स्थानीय नेताओं से उनका अच्छा परिचय हो चुका है साथ ही अपने गृह जनपद से आकर कोटद्वार में बसे राजनैतिक लोगों और अपनी जाति के राजनैतिक लोगों के चहेते होने के कारण वो चुनाव को प्रभावित कर सकते है। ये पुलिसकर्मी कई साल पहले कभी कोतवाली या चौकी में तैनात थे जो वर्तमान में CIU सहित अन्य यूनिट में तैनात है। ऐसे में इनका ट्रांसफर होना जरूरी है जिससे मित्र पुलिस की छवि आम जनता में बरकरार रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here