कोटद्वार रेलवे स्टेशन वर्तमान में नशेड़ियों और अपराधियों का अड्डा बन चुका है, राजकीय रेलवे पुलिस GRP की लापरवाही के कारण कोटद्वार रेलवे परिसर में कई तरह के अपराध पनप रहे है साथ ही काशीरामपुर तल्ला के भू माफिया भी रेलवे की जमीन से अपनी भूमि में हुई प्लॉटिंग के लिए रास्ता निकालने के लिए प्रयास करते रहते है लेकिन कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर GRP चौकी में तैनात इंचार्ज रचना देवरानी का इस ओर ध्यान नहीं रहता क्योंकि कोटद्वार में ही उनका घर है और कोटद्वार में ही उनको पोस्टिंग मिली हुई है। सूत्रों के अनुसार जीआरपी चौकी इंचार्ज रचना देवरानी का घर भी कोटद्वार के पदमपुर में होने के कारण वो रेलवे स्टेशन पर कम रहकर घर में ज्यादा समय देती है जिस कारण GRP द्वारा रेलवे परिसर में ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे में एक पुलिसकर्मी की तैनाती अपने घर से मात्र 3 किमी की दूरी पर होने के के मामले में स्थानीय अधिवक्ता नेहा शाह द्वारा सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी इस संबंध के शिकायत की गई है। जिससे इस मामले में कार्यवाही की जा सके।