कोटद्वार नगर के गोखले मार्ग पर सड़क पर फल-सब्जी की फड़ लगाकर अतिक्रमण करने वाले और उन्हें शह देने वाले दुकानदारों को पुलिस प्रशासन ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों के साथ ही उन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी, जिनकी दुकान के आगे फड़ लगाई जाती है।
कोटद्वार कोतवाली में आयोजित बैठक में एएसपी मनीषा जोशी ने शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में गोखले मार्ग के व्यापारियों पर अव्यवस्था फैलाने की बात करते हुए भविष्य में ऐसा न करने की बात कही है। एएसपी ने कहा कि यात्रा सीजन के दौरान ट्रैफिक अधिक होने पर गोखले मार्ग को वन-वे के रूप में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन, कुछ व्यापारियों की मनमानी के कारण यातायात सुचारु नहीं हो पा रहा है। और इससे पूरे बाजार पर असर हो रहा है। ट्रैफिक की बुरी हालत को देखने के बाद भी कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष व गोखले मार्ग के व्यापारी संजय मित्तल ने पुलिस से दुकान के बरामदे पर सब्जी की फड़ लगाने की इजाजत देने की बात कही, संजय मित्तल पर पहले भी कई बार अतिक्रमकारियों को पनाह देने और उनके अपराध करने पर उनके पक्ष में थाने जाने और नगर निगम में बाहरी फल सब्जी विक्रेताओं के कागज बनाकर उन्हें स्थानीय अधिकार दिलाने के आरोप लगते आए है। संजय मित्तल अपनी राजनीति के कारण पूरे नगर की व्यवस्था को चौपट करने पर लगे है। हालाकि इस बैठक में व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र बिष्ट ने कहा की शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए सभी व्यापारियों को प्रशासन का सहयोग करना चाहिए।