कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में मंगलवार को भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड के आदेशानुसार महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो जानकी पंवार के दिशा-निर्देशन में नशा मुक्ति जन जागरूकता हेतु महाविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स ने एक रैली का आयोजन किया । रैली को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ जानकी पंवार ने सभी रोवर्स रेंजर्स को नशा मुक्ति जागरूकता हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज को नशे से होने वाली हानियों से अवगत कराना है।
रैली में रेंजर्स प्रभारी डॉ सुषमा भट्ट थलेडी ने सभी छात्र – छात्राओं को देश को नशे की लत से दूर करने हेतु संदेश दिया। रैली महाविद्यालय परिसर से होती हुई समीपवर्ती क्षेत्रों में गई और जन जागरूकता का कार्य किया । इस अवसर पर रेंजर समिति सदस्य डॉ अरुणिमा मिश्रा ने कहा कि देश को नशा मुक्त बनाने हेतु हमें समय-समय पर जन जागरूकता कार्यक्रम करने होंगे । इसी क्रम में डॉ सुरभि मिश्रा ने छात्र छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम करने हेतु प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम में रोवर्स समिति सदस्य डॉ हीरा सिंह ने सभी रोवर्स रेंजर्स को इस प्रकार के सामाजिक कार्य हेतु बधाई दी । रैली में अभिषेक नेगी, उदय नैथानी, शीतल प्रजापति, अदिति रावत, पायल, गौरव, कुणाल छेत्री, सौरभ नेगी, बादल चौधरी, क्षितिज नेगी आदि रोवर्स रेंजर्स ने कार्यक्रम में बढ़कर अपना योगदान दिया ।