Sunday, December 3, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डअवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, वाहन सीज

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, वाहन सीज

 
सतपुली । थाना सतपुली ने मंगलवार को अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजिकृत  किया है । सतपुली थाना अध्यक्ष लाखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अनिल कुमार पुत्र गंभीर सिंह, निवासी ग्राम किसमोलिया, पोस्ट नैथाना, पट्टी मनियारस्यूं को वाहन संख्या UA 02 2108  मैक्स में अवैध शराब तस्करी करते हुए बांघाट रोड पर चैकिंग करते हुए पकड़ा गया । वाहन की तलाशी लेने पर उसमे 48 पव्वे मेकडाउल तथा 6 बोतल सिंगनेचर प्राइम बरामद की गई । जिस पर कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज कर दिया गया साथ ही उक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही पंजीकृत की गई ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments