एम्स अस्पताल से ब्लड कंपोनेंट ला रहा ड्रोन कलालघाटी में हुआ क्रैश

 
कोटद्वार। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान,देहरादून एम्स से राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार को ब्लड एवं ब्लड कॉम्पोनेंट भेजी गई थी । इसी दौरान लगभग दोपहर 2:30 बजे कलालघाटी में हिमालय आयरन फैक्ट्री के सामने लगभग 5 फीट लंबा ड्रोन यूकेलिप्टस के पेड़ से टकराकर नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया । कोटद्वार बेस अस्पताल से ड्रोन को ऑपरेट करने वाले ड्रोन पायलट स्नेह मौके पर पहुंच गए हैं जिन्होंने बताया कि ऋषिकेश एम्स अस्पताल से ब्लड कंपोनेंट ड्रोन के माध्यम से कोटद्वार बेस अस्पताल भेजा गया था जो लगभग 400 फीट ऊंचाई पर उड़ता है । खराब मौसम हवा के प्रभाव के कारण ड्रोन संभवतः क्रैश हुआ है ।