भारी बारिश के चलते गबर सिंह कैम्प का गेट व पिलर हुआ धराशाई

 
कोटद्वार। रविवार रात को हुई बारिश के कारण कोटद्वार के कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप का गेट व पिलर टूट गए। जिस कारण कैंप से होकर जाने वाले लोगों को लंबा चक्कर काटकर मुख्य बाजार आना जाना पड़ रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त है । भारी बारिश के कारण उफनाए नालों का पानी बस्तियों में घुस रहा है। बारिश के पानी की निकासी की सही व्यवस्था न होने के कारण पानी लोगों के घरों में घुसकर काफी नुकसान पहुंचा रहा है । कुछ दिन पूर्व हुई बारिश से नुकसान से कौड़ियावासी अभी उबर भी नहीं पाये थे कि रविवार रात को हुई बारिश के कारण कौड़िया स्थित गबर सिंह कैंप का गेट व पिलर टूट गए। लगभग दस दिन पहले हुई बारिश में कैंप से आने जाने वाली पुलिया ध्वस्त हो गई थी। वहीं पिछले महीने बारिश के चलते नदी में तेज बहाव के कारण मालन नदी का पुल भी टूट गया था। बतातें चलें कि कैंप में सितंबर माह में अग्निवीर भर्ती रैली होनी है। ऐसे में प्रशासन के लिए पुल तैयार करना चुनौती भरा कार्य हो गया है ।