युवा मोर्चा ने कौड़ियां निवासियों का 02 माह का बिजली व पानी के बिल माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन

 
कोटद्वार। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा शांतनु रावत ने कहा कि कोटद्वार विधानसभा का कौड़िया क्षेत्र लगातार कई वर्षों से आपदा की मार झेल रहा है। और इस वर्ष आपदा में कौड़िया क्षेत्र में बहुत ही भयावह आपदा देखने को मिली। 100 से अधिक परिवार इस बार आपदा से बहुत ही प्रभावित हुए हैं। कौड़िया क्षेत्र में कोटद्वार के आर्थिक रूप से सबसे कमजोर वर्ग निवास करता है।
युवा मोर्चा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि स्थानीय प्रशासन के माध्यम से प्रभावित परिवारों का चिन्हीकरण करके प्रभावित परिवारों का 2 महीने का बिजली तथा पानी का बिल माफ किया जाए। इस अवसर पर जिला महामंत्री शुभम रावत, हेमंत  गौड़, जिला मंत्री अमित नेगी, आशीष केष्टवाल, जिला मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता, नमो ऐप प्रभारी पारस बेदी, नगर मंडल के अध्यक्ष विजय रावत, सुखरौ मंडल अध्यक्ष विराट सुंद्रियाल, स्वप्निल भटनागर, यश बेदी, हार्दिक सिंह, पवन कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।