Friday, April 26, 2024
Homeउत्तराखण्डअकेला रैण वाला बुजुर्गों की मददगार बणन लगी च पौड़ी पुलिस

अकेला रैण वाला बुजुर्गों की मददगार बणन लगी च पौड़ी पुलिस

 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा सीनियर सिटीजन की सुरक्षा हेतु निर्गत निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित किया गया है। मंगलवार को जनपद की थाना पैठाणी व देवप्रयाग पुलिस ने बुजुर्गो के घर जाकर उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जानकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया गया। पुलिस टीम ने बुजुर्गों को अपना मोबाइल नम्बर व आपातकालीन नम्बर डायल-112 दिया, ताकि वे किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस को तुरन्त बुला सकें। घर में अकेले रह रहे बुजुर्गों पर पौड़ी पुलिस विशेष ध्यान दें रही है। उन्हें अकेला समझकर आपराधिक तत्व कोई वारदात कारित न कर सके व बुजुर्गों में भी सुरक्षा की भावना विकसित हो सके। अपने बीच पुलिस कर्मियों को पाकर बुजुर्ग खुद को और भी ज्यादा सुरक्षित महसूस करने लगे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments