Thursday, May 9, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया अपडेट, बदल गई परीक्षाओं की...

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया अपडेट, बदल गई परीक्षाओं की तारीखें

 

हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। आयोग भर्तियों की तारीख में बदलाव किया है। हालांकि पहले ही परीक्षाओं को कैलेंडर जारी कर दिया गया था। लेकिन, लोक सेवा आयोग ने अपने कैलेंडर में कुछ संशोधन करते हुए इसमें नई परीक्षाओं को भी शामिल किया है। कैलेंडर में पुरानी परीक्षाओं की तारीखों को भी बदलाव किया गया है। हालांकि परीक्षा में हुए बदलाव की वजह स्पष्ट नहीं है। जिन भर्ती परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया गया है।

इनमें किया गया बदलाव

राज्य संपति विभाग के व्यवस्था अधिकारी परीक्षा, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अन्वेषक कम संगणक और सहायक कृषि अधिकारी समेत उद्यान पर्यवेक्षक की परीक्षाएं शामिल है। इसके अलावा जिन तीन नई भर्तियों को कैलेंडर में जोड़ा गया है। उसमें प्रधानाचार्य श्रेणी 2 की परीक्षा, सर्वेयर शिशिक्षु परीक्षा और औषधि निरीक्षक ग्रेट 2 की परीक्षा शामिल है। लोक सेवा आयोग ने व्यवस्था अधिकारी की परीक्षा को 2 मार्च की जगह अब 3 मार्च को करने का निर्णय लिया है। इसी तरह व्यवस्थापक-व्यवस्थाधिकारी परीक्षा को भी एक दिन आगे बढ़ते हुए 16 मार्च की जगह 17 मार्च को कराया जाएगा। सहायक सांख्यिकी अधिकारी की परीक्षा अब 6 के बजाय 7 अप्रैल को होने जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments