Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड : दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया आधा किलो सोना,...

उत्तराखंड : दुबई से प्राइवेट पार्ट में छुपाकर लाया आधा किलो सोना, जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पकड़ा

देहरादून। उत्तराखंड देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दुबई से आधा किलो सोना लेकर आ रहे एक तस्कर को पकड़ा है। तस्कर अपने प्राइवेट पार्ट (गुदा द्वार) में सोना छिपाकर ला रहा था। सोने की कीमत करीब 27 लाख रुपये है। उत्तराखंड में पहली बार सोने की तस्करी का मामला पकड़ में आया है। एयरपोर्ट पर उतरते ही कस्टम की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। दुबई से वाया लखनऊ की फ्लाइट के जरिये दून आ रहे व्यक्ति के बारे में संबंधित एजेंसियों से सुरक्षा अधिकारियों को ई-मेल से जानकारी मिली थी। इसमें एक व्यक्ति के सोना लाए जाने की सूचना दी गई।फ्लाइट के एयरपोर्ट पर लैंड होते ही एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मियों ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। जांच में उसके पास से करीब 500 ग्राम सोना मिला। सुरक्षाकर्मियों ने कस्टम अधिकारियों को बुलाकर आरोपी को उनके हवाले कर दिया। कस्टम की टीम ने व्यक्ति को बरेली से आई डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम को सौंप दिया। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने सोना होने की इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि देहरादून एयरपोर्ट के इंटरनेशनल न होने के कारण तस्कर दुबई से सोना लेकर पहले लखनऊ पहुंचा। वहां से फ्लाइट बदलकर सोमवार शाम देहरादून एयरपोर्ट उतरा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, उस व्यक्ति ने प्राइवेट पार्ट (गुदा) में सोना छिपा रखा था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments