संस्कृति फाऊंडेशन की ओर से मनाया गया होली का त्यौहार, एक दूसरे को लगाया गुलाल

हफीजुर्रहमान(नजीबाबाद) संस्कृति फाऊंडेशन की ओर से होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

आदर्श नगर में शिवमंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर एलएस बिष्ट ने होली के त्यौहार के पर्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए लोगों से आपस मे मिल जुल कर होली मनाए जाने का आह्वान किया उन्होने कहा कि भारत में होली का पर्व आदिकाल से मनाया जाता रहा है यह हमें एकता के सूत्र में बांध देता है।

संस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक डॉ रितेश सैन ने कहा कि होली का त्यौहार प्रेम व सद्भावना की भावना को मजबूत करता है यह उमंग का पर्व है तथा जीवन में खुशी उमंग और उत्साह की वृद्धि होली का त्यौहार मना कर महसूस की जाती है।

इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता. एलएस बिष्ट तथा संचालन रितेश सैन ने किया इस अवसर परसंस्कृति फाऊंडेशन के संस्थापक रितेश सैन कुमुद कुमार तेजपाल राजपूत आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा कोमल हल्दिया एलएस बिष्ट भगवान दास शोभित मित्तल मलखान सिंह अजय सक्सेना पवन भारती चुनमुन सिंह नरेंद्र सिंह आशीष कुमार भगवानदास, धर्मवीर चौहान, रणवीर सिंह निराला, अजय सक्सेना, विक्की शर्मा मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *