अवैध खनन में ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

 
कोटद्वार । वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ छापामारी करते हुए खनन सामग्री से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर सीज कर दिया हैं। खनन पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी कुछ लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से अवैध खनन कर रहे हैं जिन्हें प्रशासन का बिल्कुल भी डर नहीं है । इसका उदाहरण यह है कि शनिवार दोपहर 2:30 बजे एक अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रेंजर अजय ध्यानी ने चिलरखाल फोरेस्ट चौकी में ले जाकर सीज किया है । रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि शनिवार को समय लगभग 2:30 बजे तेलीश्रोत आरक्षित वन में गश्त के दौरान अवैध खनन करता हुआ ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ा । ड्राइवर और लेबर मौके से फरार हो गए । ट्रैक्टर ट्रॉली को चिल्लर खाल फॉरेस्ट चौकी में सीज कर खड़ा कर दिया है ।