डीईओ प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देश पर की गयी छापेमारी, आबकारी विभाग ने 25 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

 

रूडकी/हरिद्वार : आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर छापेमारी कर अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा के निर्देश पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र रुड़की की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रात्रि लगभग 12:00 बजे नगला चीना गांव मेंदबिश दी गई जिसमें लगभग 25 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने जिले भर में अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें सर्किल -2 रूडकी द्वारा चैकिंग के दौरान 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। आबकारी विभाग के द्वारा जिले में लगातार छापेमारी कर कच्ची शराब बनाने वालों पर शिकंजा कस रहा है।

जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिलने पर आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -2 रूडकी की टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रात्रि लगभग 12:00 बजे नगला चीना गांव में दबिश दी गई जिसमें लगभग 25 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा ने बताया कि कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हैं और विभाग लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है। आपको बताते चलें कि हरिद्वार जिले में जब से प्रभाशंकर मिश्रा ने कार्यभार ग्रहण किया हैं तब से बगैर सरकारी लाइसेंस के शराब बेचने के कारोबारियों में इन दिनों खलबली मची हुई है। अवैध शराब व कच्ची शराब का कारोबार करने वालों पर विभाग ने कार्यवाही तेज कर दी है। हरिद्वार जिले को शराब तस्करों को मुक्त करने का अभियान चल रहा है और विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश के अनुसार जल्द ही हरिद्वार जिले को शराब तस्करी से मुक्त किया जायेगा।