Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डफलदार पौधा रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

फलदार पौधा रोप कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

 
कोटद्वार । विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चमोलीसैंण में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने आम के फलदार पौधे रोप कर कार्यक्रम की शुरूआत की। शनिवार को चमोलीसैंण पहुंचने पर प्रधान, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों ने ढोल दमाऊ और फूल-मालाओं से प्रमुख राणा का स्वागत किया। पंचायतघर के समीप प्रमुख राणा ने आम के पौधे का रोपण किया साथ ही ग्राम प्रधान व ग्रामवासियों ने भी फलदार पौधे रोपे। कार्यक्रम में प्रमुख राणा ने कहा कि हम पौधरोपण तो कर रहेे हैं किन्तु उनकी देखभाल नही कर रहे हैं। हमारा यह कार्यक्रम तभी सफल होगा जब हम इन पेड़ों की देखभाल का जिम्मा भी लें।
इस समय विकासखण्ड ने 58 हजार फलदार पौधो का वितरण किया है लेकिन इन पौधों की देखरेख हमें स्वयं करनी है तथा गतवर्ष रोपित पौधो का भी रिकार्ड रखे कि कितने सही स्थिति में हैं। फलदार पौध से हमारी आमदनी में वृद्वि होगी हमें अपने घर में ही रोजगार मिलेगा। पेड लगाने से हमारा पर्यावरण शुद्व रहेगा। जिससे अनेकों बिमारियों से बचा जा सकेगा। ग्राम पंचायत में 250 आम के पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर प्रधान मीना देवी, खण्ड विकास अधिकारी विद्यादत्त रतूडी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, जेई मनरेगा विजयपाल रावत, चन्द्रमोहन नेगी, ग्राम विकास अधिकारी अनिल केष्टवाल, रोजगार सहायक पान सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, प्रधान सीला मोहन काला, प्रधान ओडलबडा कुसुम देवी, गजेन्द्र रावत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments