Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डराजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित किया गया शिक्षक सम्मान समारोह

राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित किया गया शिक्षक सम्मान समारोह

 
कोटद्वार । आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में सोमवार को शिक्षक कर्मचारी सम्मान समारोह का आयोजन किय गया । यह सम्मान समारोह डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है । शिक्षक सम्मान में 52 शिक्षक, शिक्षिकाओं, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है । मुख्य अतिथि के रूप में बेस चिकित्सालय कोटद्वार के वरिष्ठ डॉक्टर नेत्र सर्जन दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि यदि देश में कोई सम्मान के लायक व्यक्ति है तो वह अध्यापक ही । आईएएस एवं पीसीएस को शिक्षा भी अध्यापक ही देते हैं इसलिए अध्यापक ही सबसे पहले सम्मान का हकदार होता है । इस अवसर पर विद्यालय के संपूर्ण शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी के अलावा 6 पूर्व शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया । जिसमें सादर सिंह रावत, चित्रमणि देवलियाल, बीना मित्तल, वीरेंद्र सिंह गोसाई, राज्यपाल से सम्मानित लल्लन कुमार, पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत को अपने कार्यकाल में विद्यालय हित, छात्र हित अभिभावक के लिए अपने-अपने स्कूलों में बेहतरीन कार्य किया तथा वर्तमान में समाज में सक्रियता से अपना योगदान दे रहे हैं । इस अवसर पर कैप्टन पीएल खंतवाल, एपी डंगवाल, आरपी पंत, रिपुदमन सिंह बिष्ट, विजय महेश्वरी, प्रदीप अग्रवाल, विनोद नेगी, मनमोहन सिंह चौहान, रईस अहमद सलमानी, मंजू अग्रवाल, नरेंद्र कुमार अग्रवाल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments