कोटद्वार । राष्ट्रीय आयुष मिशन के तत्वावधान में आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय ऐलोपैथिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़ियारगांव की ओर से योगाभ्यास और विविध रोग निवारण को लेकर स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । चिकित्साधिकारी डॉ नीता गुप्ता ने बच्चों को बताया कि योग का प्रयोग जीवन में हम सबको आत्मसात करना चाहिए। दैनिक रूप से हमें सामान्य योगाभ्यास के साथ अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। योगासन के तौर पर सामान्य रूप से इकत्तीस आसन निहायती आवश्यक हैं। जिनसे शारीरिक स्फूर्ति बनी रहती है। विश्व भर में आयुर्वेद का बहुत महत्व है और इसकी सार्थकता स्वयं से ग्राह्य करने पर ही होगी। इस अवसर पर सभी पंजीकृत छात्र छात्राओं का वजन व नाप लेकर उनमें व्याप्त कमियों की प्रतिपूर्ति हेतु सलाह दी गई। प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी ने स्थानीय अस्पताल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय समय पर इस तरह के शिविर बच्चों, अभिभावकों की जागृति का द्योतक हैं और यह आयोजन स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तिमाही होने जरूरी हैं। इस अवसर पर डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी, फार्मासिस्ट विजयपाल कलूड़ा, प्रकाश रावत, शोभा देवी, लक्ष्मी देवी समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे।