Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डएसटीएफ एएनटीएफ टीम ने लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से 10 लाख...

एसटीएफ एएनटीएफ टीम ने लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से 10 लाख रूपये की 100 ग्राम स्मैक के साथ किए दो नशा तस्कर किये गिरप्तार

लक्सर/देहरादून : उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा  देर रात में थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार स्थित रेलवे स्टेशन के पास से  अभियुक्त शहजाद पुत्र शरीफ निवासी  ग्राम खड़ंजा थाना लक्सर  जिला  हरिद्वार  से 50 ग्राम स्मैक बरामद  की गई तथा अभियुक्त जुबेर पुत्र आबिद हसन निवासी तेलीपुरा के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक बरामद की गई ,एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना लक्सर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

गिरप्तार अभियुक्तों का नाम

  1. शहजाद पुत्र शरीफ निवासी ग्राम खड़ंजा थाना लक्सर  जिला  हरिद्वार 
  2. जुबेर पुत्र आबिद हसन निवासी तेलीपुरा, हरिद्वार।

बरामदगी

  • 100 ग्राम स्मैक।
 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस. टी. एफ, उत्तराखंड द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। एसटीएफ से संपर्क हेतु रू 0135 -2656202, 9412029536

एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम 

  1. निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
  2. उप निरीक्षक विकास रावत
  3. अपर उप निरीक्षक योगेंद्र सिंह
  4. का दीपक नेगी 
  5. का वीरेंद्र राणा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments