प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिन्दवान ने प्रदेश सरकार पर कोटद्वार की अनदेखी का लगाया आरोप

 
कोटद्वार। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गिरिराज किशोर हिन्दवान ने कहा कि कोटद्वार की जनता को आपदा से जूझते हुए 72 घंटे हो गए लेकिन सीएम ने प्रभावितों का हाल-चाल जानने की जहमत तक नहीं उठाई। शुक्रवार को बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस नेता हिन्दवान ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार कोटद्वार की जनता की अनदेखी कर रही है। मुसीबत की इस घड़ी में सीएम ने कोटद्वार आने की जरूरत नहीं समझी। कहा कि आज जनता के आंसू पोछने वाला कोई नहीं है। यहां की विधायक कब आती हैं और कब जाती हैं, कुछ ही लोग जानते हैं। उन्होंने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दिनों मालन नदी पर बना पुल टूट गया था। उसके बाद आनन-फानन में सरकार ने वैकल्पिक मार्ग तैयार करने के आदेश दिए। लेकिन बिना एक्सपर्ट की राय लिए जल्दीबाजी में करीब 1 करोड़ 70 लाख की लागत से वैकल्पिक मार्ग तैयार कर दिया गया जो सिर्फ चार दिन में बह गया। उन्होंने कहा कि जनता के पैसे की बरबादी हुई है और इसको जिम्मेदार अधिकारियों की जेब से वसूला जाना चाहिए।