Thursday, May 9, 2024
Homeउत्तराखण्डउद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन व्यावसायिक अवसरों की पहचान एवं नए...

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन व्यावसायिक अवसरों की पहचान एवं नए उद्यमों की स्थापना हेतु दिया गया प्रशिक्षण

डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा “देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत चलाए जा रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में द्वितीय दिवस पर छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप शुरू कर अपना भविष्य संवारने का प्रशिक्षण दिया गया।आज के द्वितीय दिवस के कार्यक्रम का शुभांरभ ऑनलाइन प्रशिक्षण के माध्यम से हुआ, जिसमे प्रथम एवं द्वितीय सत्र में आई आई एम जम्मू से प्रोफेसर कार्तिकेय रैना ने “व्यावसायिक अवसरों की पहचान एवं नए उद्यमों की स्थापना ” विषय पर छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया। तृतीय एवं चतुर्थ सत्र में देवभूमि उद्यमिता केंद्र के नोडल अधिकारी डॉक्टर एस के गुप्ता एवं डॉ मुकेश रावत के नेतृत्व में उपस्थित छात्र- छात्राओं में से 20 छात्र- छात्राओं के स्टार्टअप एवं व्यवसायिक आइडियाज की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। इस अवसर पर देवभूमि उद्यमिता केंद्र के टीम सदस्य डॉ किशोर चौहान ने बताया कि आज की 21वी सदी में आज का युवा कैसे अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर स्वरोजगार की ओर कदम बड़ा सकता है और स्थानीय लोगों को रोजगार भी दे सकता है।

इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को उद्यमिता एवं स्टार्टअप के माध्यम से स्वरोजगार से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ सरिता चौहान एवं देवभूमि उद्यमिता टीम के समस्त छात्र सदस्यों ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments