Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डएसएसपी श्वेता चौबे ने क्राइम मीटिंग में की लम्बित मामलों की समीक्षा,...

एसएसपी श्वेता चौबे ने क्राइम मीटिंग में की लम्बित मामलों की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 
पौड़ी । पुलिस लाईन पौड़ी में गुरुवार को मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। चौबे द्वारा सर्वप्रथम समस्त अधीनस्थ कर्म0गणों की समस्याओं को सुनकर जानकारी प्राप्त की गई और उनके समाधान हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में सीसीटीएनएस के कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें थाना देवप्रयाग एवं महिला थाना द्वारा शत-प्रतिशत कार्यवाही की गयी जो प्रशंसनीय है। साथ ही थाना पौड़ी, पैठाणी एवं श्रीनगर द्वारा अपेक्षाकृत कार्यवाही नहीं की गयी जिस पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुये सम्बन्धित थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सख्त चेतावनी दी गई। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि कुल 235 शिकायते प्राप्त हुई,  जिसमें से 228 शिकायतों का निस्तारण किया गया शेष शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
वर्तमान में मुख्यालय स्तर से भू-माफियाओं व ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध प्रचलित “ऑपरेशन प्रहार” अभियान की समीक्षा की गई। अभियान के प्रारम्भ से अब तक विभिन्न अभियोगों मे 34 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। दो अभियुक्तो के विरूद्ध गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई तथा 02 ईनामी अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कुल 24 अभियोग निस्तारित किये गये हैं। मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार 41, कोतवाली पौड़ी 24 द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक कार्यवाई नहीं की गई। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 29, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 24, ओवर लोडिंग करने पर 14, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 173, मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 41 एवं 103 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाई की गई।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना श्रीनगर, लक्ष्मणझूला एवं यातायात कोटद्वार के अलावा किसी भी थाने द्वारा अपेक्षाकृत संतोषजनक कार्यवाई नहीं की गई। जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 67 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 32 अभियोग पंजीकृत किये गए, जोकि विगत वर्षो की अपेक्षा काफी कम होने पर घोर आपत्ति प्रकट करते हुए समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब, कच्ची शराब, नकली शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए हैं। गोष्ठी में ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूष्कृत एवं सम्मानित किया गया।
इस दौरान महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी, मुख्य आरक्षी दलीप सिंह कोतवाली पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक कृपाल सिंह थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी सुशील कुमार थाना रिखणीखाल, मुख्य आरक्षी हेमन्त कुमार, दीपक कुमार, आरक्षी चन्द्रपाल थाना कोटद्वार, मुख्य आऱक्षी संतोष कुमार सीआईयू, आरक्षी आशीष बिष्ट सीआईयू, मुख्य आरक्षी विमला नेगी साईबर सैल कोटद्वार, आरक्षी सतीश वर्मा थाना कोटद्वार, फायर सर्विस चालक नरेन्द्र कुमार, फायर स्टेशन पौड़ी, अपर उपनिरीक्षक नीतू असवाल पुलिस संचार शाखा पौड़ी, मुख्य आरक्षी रामपाल सिंह थाना लक्ष्मणझूला को माह आगस्त में अच्छा कार्य करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी व समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments