Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डभारत में राजनीतिक अधिकार एवं लोकतन्त्र विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ...

भारत में राजनीतिक अधिकार एवं लोकतन्त्र विषय पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 
लैंसडाउन। भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन के सप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत में राजनीतिक अधिकार एवं लोकतन्त्र विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन की सह- संचालक डॉ अर्चना नौटियाल ने भारत में लोकतन्त्र के विकास से परिचित करवाया । इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के कला संकाय, विज्ञान संकाय, कॉमर्स संकाय तथा बीएड संकाय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीएड प्रथम सेमेस्टर के नवीन लखेड़ा एवं द्वितीय स्थान एमए द्वितीय सेमेस्टर की सिमरन ने प्राप्त किया । नवीन लखेड़ा ने भारतीय लोकतन्त्र में नागरिकों के अधिकार पर अपने विचार रखे तथा सिमरण का विषय लोकतन्त्र में अधिकारों के इतिहास पर केन्द्रित था । कार्यक्रम का संचालन डॉ उमेश ध्यानी ने छात्र- छात्राओं को उनके राजनीतिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के विषय में बताकर कार्यक्रम का समापन किया ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments