Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डनशे पर चर्चा विषय पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

नशे पर चर्चा विषय पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता

 
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के एंटी ड्रग क्लब एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में नशे पर चर्चा, विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वाणिज्य विभाग में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने बढ़चड़कर प्रतिभाग किया। एंटी ड्रग क्लब की अध्यक्षा एवं प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि आपका जीवन जीने का वातावरण कैसा है, कैसी परिस्थितियों में आप रहते हैं और यह जीवन जीने की कला ही आपको नशे से दूर रख सकती है क्योंकि जैसे ही आप उस अच्छे वातावरण से बाहर आते हैं तभी बिगड़ जाते हैं, इसलिए अपने आपको बार बार मंथन करें। जीवन एक बार मिलता है इसे सकारात्मकता से जी भरके जीए, अपने अंदर की कला को निखारिए, निश्चितरूप से नशे से दूर रहोगे। छात्रा स्वेतना रावत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पहले हम युवाओं को ही सजग होना पड़ेगा, छात्र सार्थक ने बताया कि नशे से ग्रस्त वयक्ति मौत के क़रीब होता है और उसको कोई नही बचा सकता । छात्रा आकृति शर्मा ने बताया कि हमे एकजूट होकर इस अभियान को सफल बनाने की कवायद करनी होगी तभी देवभूमि को नशामुक्त किया जा सकेगा।
डॉ नीता भट्ट ने कहा कि मनोरंजन के तरीकों जैसे संगीत, खेल, लेखन शैली आदि के जरिए हम नशा छोड़ सकते हैं, डॉ हितेंद्र विश्नोई ने बताया कि आमजनता को जागरूक करने के लिए छात्रों से बेहतर कोई माध्यम नहीं हो सकता। संचालन कर रहे वाणिज्य विभाग के डॉ सन्तोष कुमार गुप्ता ने संस्कृत भाषा के शलोकों से हॉल में उपस्थित छात्र छात्राओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया । उन्होंने पूरे कार्यक्रम को बहुत बेहतरीन अंदाज में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ जुनीश कुमार ने नवागंतुक छात्र छात्राओं को एंटी ड्रग क्लब के किर्याकलापों की जानकारी और धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर रमेश चौहान, डॉ पीएन यादव, डॉ सुशील बहुगुणा, डॉ रिचा जैन, डॉ अंशिका बंसल, डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ संदीप कुमार, डॉ सुषमा थलेडी आदि प्राध्यापक उपस्थित रहें। पंकज सिंह, मिलिंद नैथानी, वरुण भंडारी, सृष्टि माहेश्वरी आदि  छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने विचार रखे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments