Sunday, December 3, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डश्री युवा वैश्य अग्रवाल सभा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

श्री युवा वैश्य अग्रवाल सभा ने किया कार्यकारिणी का विस्तार

 
कोटद्वार। श्री युवा वैश्य अग्रवाल सभा की प्रथम बैठक सोमवार को आहूत की गयी। जिसमें युवा सभा का विस्तार करते हुए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणों सदस्यों की घोषणा की गयी साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। बैठक की शुरूआत अग्रवंश शिरोमणी महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया।तत्पश्चात बैठक की शुरुआत करते हुए नवनियुक्त युवासभा अध्यक्ष मनोज कुमार कंसल ने सभा का गठन करते हुए  सुमित महावीर सिंघल को महासचिव, नवीन अग्रवाल को कोषाध्यक्ष, वरुण गर्ग को संगठन मंत्री, प्रतीक गुप्ता को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अन्य उपपदों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी। बैठक में आवश्यक बिंदुओं पर विशेष चर्चा करते हुए स्थानीय लालबत्ती चौराहा स्थित श्री महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का सौन्दर्यकरण करने पर विचार किया गया साथ ही उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगणों से वैश्य समाज को मजबूती और विस्तारीकरण करने की अपील की गयी। बैठक में मनु गर्ग, नवीन अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, सानिध्य अग्रवाल, गिरिजेश अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, रजत अग्रवाल, हार्दिक गोयल, जीवन जैन, अनूप बंसल, शुभम गुप्ता, अभिषेक बंसल, कुणाल अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, कार्तिक सिंघल आदि उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments