Saturday, July 27, 2024
Homeउत्तराखण्डभक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्लोक वाचन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में श्लोक वाचन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 
कोटद्वार । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में संस्कृत सप्ताह के उपलक्ष्य में संस्कृत विभाग ने छात्रों के मध्य श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य  जनमानस के मध्य संस्कृत भाषा, साहित्य एवम भारतीय प्राचीन संस्कृत ग्रंथों के महत्व तथा इनके प्रचार प्रसार से संबंधित रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० लवनी रानी राजवंशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक युग में संस्कृत भाषा का ज्ञान प्रत्येक मानव के लिए अनिवार्य है एवं वेद समस्त ज्ञान के उत्स हैं। प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के भास्कर देवरानी प्रथम, अलका गुसाईं द्वितीय तथा मोनिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्रतियोगिता का संचालन संस्कृत विभाग प्रभारी डॉ शिप्रा शर्मा ने किया । इस अवसर पर कला संकाय के समस्त छात्र तथा प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments