Friday, May 17, 2024
Homeउत्तराखण्डवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने मासिक अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने मासिक अपराध गोष्ठी में अधीनस्थों को दिए निर्देश

 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने सर्वप्रथम समस्त अधीनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं को सुनकर जानकारी प्राप्त की तथा उनका समाधान हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को सीनियर सिटीजन रजिस्टर अद्यावधिक करने एवं बीट कांस्टेबल को बीट रजिस्टर बनाते हुये बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने, बीट क्षेत्र में निवासरत बुजुर्गों से समय-समय पर मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने तथा बेसिक पुलिसिंग के तहत कार्य करते हुये मुखबिरी तन्त्र को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को आगामी त्यौहारी सीजन नवरात्र, दशहरा, बाल्मिकी जयंती आदि में जुलूस, शोभायात्रा, रामलीला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु उचित पुलिस बल नियुक्त करने, संवेदनशील स्थानों पर प्रभावी गश्त करने, पिकेट लगाने व लगातार स्वंय पैट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्यालय के बिरला कैम्पस श्रीनगर व बीजीआर कैम्पस पौड़ी मे 14 अक्टूबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव को निर्विघ्न व शान्तिपूर्ण सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश  दिए गए। वर्तमान में मुख्यालय स्तर से भू-माफियाओं, ड्रग्स माफियाओं, नौकरी लगाने, विदेश भेजने एवं चिट फंड आदि के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध प्रचलित ऑपरेशन प्रहार अभियान की समीक्षा की गई।
मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, पुलिस शिकायत प्राधिकरण, शासन, पुलिस मुख्यालय एवं रेंज स्तर से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों में मुख्यतः कोतवाली कोटद्वार में 53 एवं कोतवाली पौड़ी में 23 शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित है, जिसके सम्बन्ध में आपत्ति प्रकट कर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत विगत माह में शराब पीकर वाहन चलाने पर 28, तीव्र गति से वाहन चलाने पर 67, ओवर लोडिंग करने पर 28, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने पर 48 मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर 113 चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही 175 व्यक्तियों के विरूद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। जनपद में आबकारी अधिनियम के तहत वर्ष 2023 में 77 अभियोग एवं एनडीपीएस एक्ट के तहत 37 अभियोग पंजीकृत किये गये। जिन थाना प्रभारियों ने एनडीपीएस व आबकारी अधिनियम में अच्छा कार्य किया है उन्हें शाबासी दी गयी व जिन्होंने अपेक्षाकृत अच्छा कार्य नही किया है उन थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब, कच्ची शराब, नकली शराब, बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गए। मिशन-2025 को साकार करने हेतु नशा उन्मूलन के प्रति दृढ़ संकल्पित रहकर अवैध नशे की बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने तथा जिन अभियुक्तगणों द्वारा अवैध रूप से सम्पत्ति अर्जित की है, उनकी अवैध अर्जित सम्पत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गए।
आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों आदि के साथ समन्वय स्थापित कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार अतिसंवेदनशील, संवेदनशील मत केन्द्रों का निर्धारण करें।ड्यूटी के दौरान सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 04 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित 50 पुलिस कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरूष्कृत एवं सम्मानित किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्याम दत्त नौटियाल, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र कुमार चमोली, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार विभव सैनी सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments