Sunday, December 3, 2023
https://investuttarakhand.uk.gov.in/
Homeउत्तराखण्डजोशीमठ : पागलनाले के पास फंसे घायल व्यक्ति को SDRF ने किया...

जोशीमठ : पागलनाले के पास फंसे घायल व्यक्ति को SDRF ने किया रेस्क्यू

जोशीमठ : जनपद चमोली के जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत पागलनाले के पास फंसे घायल व्यक्ति को SDRF ने किया रेस्क्यू। देर रात्रि कोतवाली जोशीमठ द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि पागलनाले के पास मलबा आने से रोड ब्लॉक हो गया है जिसके दूसरी ओर एक घायल व्यक्ति फंसा हुआ है, जिसे मार्ग पार कराए जाने की आवश्यक्ता है। उक्त सूचना पर पोस्ट जोशीमठ से HC विकास रावत के हमराह SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। उक्त घटनास्थल पर ट्रैकिंग पर गया एक व्यक्ति जोकि खाद्य विभाग में इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त है, के चोटिल होने के कारण बाधित मार्ग पार करने में असमर्थ होने के दृष्टिगत SDRF को सूचित किया गया था। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू अभियान चलाकर उक्त घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर स्ट्रैचर के माध्यम से बाधित मार्ग से पार कराकर दूसरी ओर लाया गया जहाँ से उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया। 
  •  घायल व्यक्ति का विवरण:- सोमेश भंडारी, उम्र 39 वर्ष, हाल निवासी- हॉर्टिकल्चर, जोशीमठ, मूल निवासी-कर्णप्रयाग
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments