अभ्युदय परिवार डेरियाखाल शाखा की सरोज रावत बनी अध्यक्ष

 
लैंसडाउन। ग्रामीण क्षेत्र डेरियाखाल में सामाजिक संस्था अभ्युदय परिवार लैन्सडौन ने एक बैठक का आयोजन किया । जिसकी अध्यक्षता पूनम बौठियाल ने की साथ ही अभ्युदय परिवार डेरियाखाल शाखा का गठन भी किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से अध्यक्ष सरोज रावत, उपाध्यक्ष कुसुम ध्यानी, चांदनी रावत, महासचिव ज्योति रावत, सह सचिव नेहा रावत, कोषाध्यक्ष पिंकी देवी, सह कोषाध्यक्ष सोनिया, संरक्षक संतोषी देवी, जयश्री देवी, उमा देवी को चुना गया।
अभ्युदय परिवार की संयोजिका भावना वर्मा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को शहरी क्षेत्र की सामाजिक गतिविधियों से जोड़कर उनकी प्रतिभा का विकास करना है । अभ्युदय परिवार जयहरीखाल, धौलखेत, गोयुं, गुनीयाल, असनखेत, बरस्वार, ग्रामीण क्षेत्र में अभ्युदय परिवार की शाखा का गठन करेगा। संरक्षक राजेश्वरी नेगी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को विभिन्न सामाजिक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा बच्चों और महिलाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। शाखा अध्यक्ष सरोजिनी रावत ने कहा कि अभ्युदय परिवार शहरी क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है महिलाओं के अनुरोध पर डेरियाखाल में अभ्युदय परिवार की शाखा का गठन हुआ है । कार्यक्रम का संचालन रीमा रावत ने किया। इस अवसर पर कुसुम रावत, पूनम बौठियाल, राजेश्वरी नेगी, भावना वर्मा, सरोजनी रावत, रीमा रावत ने अपने विचार व्यक्त किए।